:-: विटामिन डी :-:
B.B.C. प्रसारित व एम्स,फोर्टिस,सफदरजंग के डॉक्टरों ने मिलकर यह रिसर्च की,कि भारतीय हिन्दू और मुस्लिम महिलाएं,साड़ी और बुर्के में रहती हैं, इसलिये पूरा शरीर ढका होने से ,उनके शरीर को सूर्य की रोशनी नहीं मिलती,जिससे 69% महिलाओं में विटामिन डी की कमी हैं।इस रिसर्च का कहना था कि महिलाए कम या खुले वस्त्र पहने तो उन्हें पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी मिलेगा।पुरुष भी कोर्ट पेंट,जीन्स शर्ट, जैसे पूरे शरीर को ढकने वाले वस्त्र पहनता हैं, तो क्या उन्हें विटामिन डी की कमी नहीं होगी??2 वर्षो से आपको गर्मियों में घरों में रखकर,मास्क,ग्लव्स,पीपीई किट पहनाकर, आपके पूरे शरीर को ढका गया,तो क्या आप लोगों के शरीर में विटामिन डी की कमी नहीं हुई होगी???विटामिन डी की कमी से सर्दी खांसी, कमज़ोर प्रतिरोध क्षमता,थकान लगना,हड्डियों में दर्द रहता हैं। ये किसी नई बीमारी के लक्षण हैं या केवल विटामिन डी की कमी है??ये पहले समस्या उत्पन्न करते हैं और फ़िर उस समस्या को ठीक करने का ढोंग करते हुए,अपने आप को मानवतावादी बताते हैं।आधुनिक विज्ञान का मतलब केवल आपकी फ़िरकी लेके,आपको मूर्ख बनाना हैं।कितने भी षड्यंत्र करें, जीत धर्म की ही होगी।
धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए
