:-: वैदिक गणित :-:
कथित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत ही चतुराई से सनातनी वैदिक गणित के नियमों व सूत्रों की चोरी करके,उन्हें नए नए नाम से प्रस्तुत किया जा रहा हैं।यह सभी वैदिकगणित के सूत्र प्राचीन गणित के ग्रंथों में उपलब्ध हैं।देश ही नहीं विदेशों के भी कई शिक्षा देने वाले एप्लिकेशन ,सार्वजनिक रूप से यह कार्य कर रहे हैं और आमजन भी उन नियमों को नया व विदेशी समझकर हाथों हाथ ले रहें हैं और हमारा ध्यान भटकाने के पेट्रोल, दूध, महंगाई ही पर्याप्त हैं।यह सबकुछ एक सोचे समझे मानसिक षड्यंत्र के अनुसार ही किया जाता हैं, जिससे बौद्धिक संपदा की चोरी की जा सकें और समय के साथ ही आने वाली पीढ़ियां, प्रयोजित घटनाक्रम को वास्तविक इतिहास मानकर,अपने मूल इतिहास से दूर हो जाती हैं तथा अपने पूर्वज पीढ़ियों के ज्ञान को भूलकर, भृमित हो जाती हैं, लेकिन अंतिम विजय सत्य की ही होगी।
धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए