शहर के उभरते हुए गायक “ईशान निगम” का नया सॉन्ग “काफिराना शायराना” 27 नवंबर 2020 को विभिन्न प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगा| सॉन्ग के लेखक और संगीतकार “ब्राइट राय” हैं |
ईशान ने अब तक अपने 3 गाने “ओ जाना”, “ना कभी” एवं “सांवरिया” सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म aur apne YouTube channel per रिलीज किए हैं, जोकि लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं |
ईशान ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 2011 में की थी | वर्ष 2015 में ईशान का सिलेक्शन “ए आर रहमान म्यूजिक कॉलेज चेन्नई” मैं टॉप 20 गायकों में हुआ था, वहां पर म्यूजिक में डिप्लोमा करने के बाद ईशान दिल्ली शिफ्ट हो गए और वहां से अपना म्यूजिक करियर शुरू किया जहां उन्होंने तमाम गानों के covers बनाएं जोकि लोगों को काफी पसंद है|

साल 2018 में ईशान ने तेलुगू भजन “Kotah Pantah” ग|या जोकि “Josya Bathla Sarma” द्वारा कंपोज किया गया था| yah bhajan Ishan ne south music industry Ke jane mane music composer “MM Keervani” एवं “के एल राघवेंद्र राव (जोकि साउथ इंडस्ट्री के बहुत बड़े प्रोड्यूसर हैं) ki upsthiti mein Gaaya|
ईशान शास्त्रीय संगीत में काफी दिलचस्पी रखते हैं और उनकी कोशिश रहती है कि वे लोगों को शास्त्रीय संगीत के प्रति जागरूक करें | ईशान बताते हैं कि आने वाले समय में उनके काफी सारे नए गीत सुनने को मिलेंगे.

संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर