श्रावस्ती संघर्ष समिति ने मथुरा घाट पुल निर्माण के लिए सांसद राम शिरोमणि वर्मा को दिया ज्ञापन
मथुरा घाट पुल निर्माण के लिए सांसद राम शिरोमणि वर्मा आज श्रावस्ती संघर्ष समिति पदार्थ के पदाधिकारियों एवं श्रावस्ती और बलरामपुर के क्षेत्र वासियों ने ज्ञापन दिया।
मथुरा घाट पुल बलरामपुर और श्रावस्ती को जोड़ने वाला मुख्य पुल है, दोनों जिलों के लगभग 250 से अधिक गांवों के लोगों का यह मुख्य मार्ग है, लेकिन पक्का पुल ना होने की वजह से कटरा कस्बे से मथुरा कस्बे की दूरी लगभग 30 किमी पड़ जाती हैं यदि पुल का निर्माण हो जाए तो यह दूरी घट कर मात्र 6 किमी ही रह जाएगा जिससे आम जनमानस का समय व पैसे दोनों का बचत होगा, साथ ही विकास को एक गति मिल जाएगी, पुल का निर्माण होने के बाद दोनों जिले के क्षेत्रवासियों के लिए सबसे बड़ी खुशियां होगी की नदी से जुड़े गांव में कटान रुक जाएगा जिससे उन को स्थायित्व प्रदान होगा वह आए दिन कटान से विस्थापित होते रहते हैं जिससे उनके जान माल की भी काफी हानि होती है। साथ ही कहा गया कि सुगम आगमन के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों को कटान से मुक्ति मिल जाएगी इस मौके पे श्रावस्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव गुप्ता व सचिव कृष्णा पटेल, विजय प्रताप सोनी , एकांश चौधरी, डॉक्टर सुनील वर्मा, कुलदीप वर्मा, पुल्लूर निषाद सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे ।।
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर