श्री झारखंडी महादेव साईनाथ दरबार ट्रस्ट बलरामपुर के अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू भैया ने अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्म भूमि एवं अनंत बलवंत श्री हनुमंत लाल का किया दर्शन एवं पूजन अर्पित किया प्रसाद पुष्प नव वर्ष पर राष्ट्र रक्षा एवं सामाजिक रक्षा पर भगवान से किया प्रार्थना। लखन ऊ। यस यस सी ग्रुप लखनऊ उत्तर प्रदेश के एमडी श्री साईनाथ दरबार एवं झारखंडी महादेव मंदिर बलरामपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रख्यात समाजसेवी श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान श्री रामचंद्र जी भगवान नागेश्वरनाथ एवं श्री हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर अनंत बलवंत श्री हनुमंत लाल के दर्शन पूजन किया। पतित पावन सरजू सलिला में स्नान करके श्री नागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान नागेश्वर नाथ जी का जलाभिषेक किया और अयोध्या धाम में कई अन्य धार्मिक मंदिर जाकर प्रभु श्री राम माता जानकी एवं बजरंगबली के दर्शन पूजन करके आध्यात्मिक धार्मिक आत्म सुख की अनुकम्पा प्राप्त किया। अवधपुरी मम पुरी सुहावन, उत्तर दिश बहे सरयूपावनि अयोध्या धाम पहुंचकर सर्वप्रथम श्री सरयू सलिला में स्नान का विशेष महत्व है भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्म भूमि होने का गौरव श्री अयोध्या धाम को प्राप्त है कलयुग में अनंत बलवंत श्री हनुमंत लाल साक्षात अयोध्या धाम में विद्यमान हैं लोक कल्याण करते हैं ऐसे धार्मिक मान्यता है भगवान नागेश्वरनाथ श्री हनुमान गढ़ी हनुमान मंदिर श्री कनक भवन श्री मणिराम दास छावनी सहित अनेकों धार्मिक मंदिर काफी महत्वपूर्ण एवं दर्शनीय हैं सूर्यवंशी प्रतापी राजाओं के राजधानी के रूप में भी अवध नगरी गौरवान्वित रही है सनातन धर्म में प्रख्यात महादानी अयोध्या धाम के महाराजा हरिश्चंद्र जी की राजधानी के रूप में भी श्री अयोध्या धाम प्रख्यात है इसलिए तमाम अध्यात्मिक संभावनाओं को संजोए हुए श्री अयोध्या धाम पहुंच कर प्रभु श्री राम की जन्म स्थली पर मत्था टेकने पहुंचे पीड़ित मानवता के सच्चे सेवक सच्चे साईं नाथ दरबार के भक्त प्रख्यात समाजसेवी श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू और प्रभु श्री राम भगवान श्री नागेश्वर नाथ जी एवं अनंत बलवंत श्री हनुमंत लाल जी से देश एवं प्रदेश वासियों सहित बलरामपुर जनपद वासियों के सुख समृद्धि स्वास्थ्य सुरक्षा आदि के बारे में हार्दिक कामना करते हुए सभी इष्ट देव से सादर प्रार्थना किया लोक कल्याण की भावना से ओतप्रोत नर सेवा नारायण सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रख्यात समाजसेवी श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू पीड़ित मानवता के सच्चे सेवक बने हुए गरीब बेसहारा जनों की हर संभव मदद करते हुए इस महान कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं यही वजह है पीड़ित मानवता की सेवा के बदौलत उनका नाम देश प्रदेश में काफी हद तक सुविख्यात हो चुका है बलरामपुर जनपद वासियों को ऐसे सच्चे समाजसेवी पीड़ित मानवता के सेवक हर दिल अजीज युवा समाजसेवी पर काफी नाज है।