सर्भी पेट्रोल पंपों पर ऐेसे बोर्ड लगाने चाहिए जिससे लोगों को समझ में आयेगा की असली समस्या कहां है ?????
मूल कीमत ₹ 31.50
केंद्र सरकार के कर ₹ 17.50
राज्य सरकार के कर ₹ 33.50
वितरक का मुनाफा ₹ 06.55
@कुल ₹ 89.05
सबको सरकार से कितनी उम्मीदें कायम है
१- चीन से भी युद्ध करना है!
२- पाकिस्तान से भी युद्ध करना है!
३- और पाक के कब्जे वाले काश्मीर को भी लेना है!
४- सभी आधुनिक हथियार भी खरीदने है!
५- देश के गद्दारों को भी सबक भी सिखाना है!
६- कोरोना का ईलाज और वैक्सीन भी निःशुल्क करवाना है!
७- राममंदिर भी समय पर बनवाना है!
८- पच्चीस रुपये किलो का गेहूं-चावल भी एक रूपये प्रति किलो में लेना है!
९- आलू, प्याज़, लहसुन भी सस्ता चाहिए!
१०- जनधन खातों में पैसे भी चाहिए!
११- सड़कें, बिजली, पानी भी चकाचक चाहिए!
१२- शादी भी सरकार करवाए, “गर्भवती” को ₹ 5000 भी दें, साथ ही “प्रसव भी” सरकार ही करवाएं!
१३- बच्चों की फ्री “पढ़ाई-लिखाई” भी सरकार करवाए!
१४- “पूर्व प्रधानमंत्री आवास” भी सरकार बनवाये!
१५- खाते में ₹ 500 भी डाले!
१६- सिलेंडर भी फ़्री में दें!
१७- ₹ 6000/- भी दें!
लेकिन हाँ, अगर इन सबके बावजूद देश अगर युद्ध के मुहाने पर खड़ा हो और देश दुनिया में आर्थिक संकट चल रहा हो, अगर ऐसे में पेट्रोल डीजल पर यदि 10 रुपये भी बढ़ जाये, तो मानो सारा आसमान गिर गया हो।
जबकि हमने लोगों को बिना किसी शिकायत के पांचरूपये का “तानसेनगुटखा” 30रुपये में लेते हुए देखा है।