:-: सर्वे और खुदाई :-:
जब देश में सर्वे और खुदाई का काम चल ही रहा हैं तो ऋषि मुनियों की गुफाओं की खोज की जानी चाहिए।इन गुफाओं पर भी अवैध कब्जा करके,मनगढंत कहानियां बना दी गई हैं और सबसे अधिक कब्जा महाराष्ट्र में किया गया ।मराठियों का ध्यान उस ओर से हटाने के लिए ही मुग़ल आमंत्रित किए हैं।कुछ ही सदियों में सबसे अधिक नये नये भगवान भी महाराष्ट्र की धरतीं पर ही पैदा किए गए।अगर सभी ही हिन्दू एकजुट होकर,इन गुफाओं की खोज में लग जाएंगे और उन पर अपना अधिकार वापिस प्राप्त कर लेंगे,तो मुस्लिम तो स्वयं आगे आकर ही,अपनी इक्छा से सनातनियों को उनके मंदिर वापिस कर देंगे।गुफाओं का मानवता से जुड़ा बहुत ही गहरा रहस्य हैं।अतः सभी जागरूक होकर,सरकार से गुफाओं की जानकारी मांगिये और गुफाएं चोरी होने का केस दर्ज करिए,ऐसे में जो आस्तीन के अजगर हैं वो अपने आप ही बिलबिला कर बाहर आ जाएंगे और सारी समस्याएं अपने आप ही समाप्त होकर,धर्म ,शांति व प्रेम की स्थापना हो जाएगी।अंतिम विजय सत्य की ही होगी।
धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए