विषय – ‘सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले उत्पीड़न के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं ‘
ब्रेकथ्रू और हॉलाबैके की इस मुहिम के अन्तर्गत 31 मई 2021 को यह सेशन नवयुग कन्या महाविद्यालय की अँग्रेजी विभाग की छात्राओं के साथ हुआ । इस सेशन में हॉलाबैक द्वारा अनुसंधान के आधार पर तैयार किए गए प्रस्तुतीकरण को आसान भाषा में ppt द्वारा दिया ताकि सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले उत्पीड़न के ख़िलाफ़ उनकी समझ बने , इस सेशन के दौरान बताया गया कि कैसे 5D का इस्तेमाल करके आप सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले उत्पीड़न को रोकने का प्रयास कर सकते हैं और लोगों की सहायता कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन ब्रेकथ्रू के ट्रेनर शुभम तिवारी ने किया ।
कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता कोतवाल, डॉ. वंदना श्रीवास्तव, डॉ. Andleeb Zahra, कु. राशि श्रीवास्तव, श्री. संकल्प गोस्वामी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सीमा सरकार ने किया l छात्राओं ने खुलकर अपने विचार साझा किए l
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर