सीधा हिसाब ।
सबसे अधिक गेहूँ कहाँ उगता है ? – पंजाब में ।
सबसे अधिक गेहूं कौन खरीदता है ? –
FCI
FCI किससे खरीदता है ? – बड़े बड़े आड़तियों से ।
पंजाब की सबसे बड़ी आड़ती कंपनी कौन है ? – सुखविंदर एग्रो
सुखविंदर एग्रो किसकी कंपनी है ?- हरप्रीत बादल की।
सबसे अधिक गेहूं कहाँ सड़ता है ?- FCI के गोडाउन में ।
सड़ा हुआ गेहूं कहाँ काम आता है ? – सड़ा हुआ गेहूँ शराब बनाने में काम आता है ।
सड़ा गेहूँ कौन बेचता है और वह भी सबसे कम दाम पर ? – FCI बेचता है ।
सबसे अधिक शराब की खपत कहाँ होती है ? – पंजाब में ।
हमेशा “खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय” किसके पास रहता है ? – हरप्रीत बादल के पास रहता है।
ऐसा ही सब कुछ महाराष्ट्र में भी चल रहा है ।
शराब की भट्टियां किसकी हैं ? – कांग्रेस + एनसीपी के नेताओं की ।
चीनी के कारखाने किसके कब्जे में हैं ? – कांग्रेस के और राकांपा के नेताओं के कब्जे में हैं ।
चीनी के कारखानों में क्या उत्पादन होता है ? – चीनी और एल्कोहल दोनों ।
एल्कोहल का उपयोग कहाँ होता है ?-
शराब बनाने के लिए ।
ऐसा ही यह सीधा सा हिसाब है, आया क्या आपके ध्यान में ?
और मोदी ने इस संबंध को नष्ट कर दिया है, आया कुछ समझ में ?
अब आया आपको समझ में कि मोदी जी का विरोध क्यों कर रहे हैं ये भ्रष्टाचारी लोग ?
ध्यान दें पंजाब का किसान अंदोलन, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हरे रंग का झंडा फहराया जाता है, खालिस्तानी आतंकवादियों की तस्वीरें लगाकर देश विरोधी नारे लगाए जाते हैं, “इंदिरा गांधी को उड़ा दिया था, मोदी भी उड़ा देंगे……” ऐसे आह्नान किये जा रहे हैं (YouTube पर यह सब देखा जा सकता है ।)
ज्ञानी लोगों को समझ में आता है कि, किसान लोग निश्चित रूप से ऐसा उद्योग नहीं करेगा ! शेष आप स्वयं निर्णय करें ।
संपादक
अशोक पटेरिया
छतरपुर