:-: सीसा यानि block :-:
महान मनुवादी व्यवस्था में शुद्र द्वारा वेद मंत्र का उच्चारण करने या वेदमन्त्र उनके कान में पड़ जाने पर,शूद्रों की जिह्वा काट देने या उनके कान में सीसा घोल कर उन्हें बहरा कर देने की क्रिया , प्रतीकात्मक रूप में हैं, जिसका अर्थ हैं कि जो भी सामान्य व्यक्ति, प्रशासन या सरकार से सम्बंधित ,किसी ऐसी बात को,आम-जनमानस प्रचारित करता था,जिससे तनाव या डर का वातावरण बने,तो उसके साथ उपयुक्त व्यवहार स्वरूप ,उसके बोलने,लिखने,या सुनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाता था,जैसे कि आज भी कोई व्यक्ति जो सरकार द्वारा अधिकृत न हो,और समय से पहले किसी सरकारी सूचना को,सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से, जनमानस में लीक करें या अफ़वाह फैलाएं,तो उसके सोशल एकाउंट को ब्लॉक कर,उसके कुछ भी बोलने ,लिखने या सुनने पर प्रतिबंध लगाकर, उसे कठोर दंड,देशद्रोह,,NSA या मृत्युदंड भी दिया जाता हैं। शुद्र का अर्थ सामान्य जन मानस होता हैं, न की कोई विशेष वर्ग। सीसा घोलकर उसे बहरा करने और जिह्वा काटकर,गूंगा करने से समाज में यह कड़ा संदेश जाता था,कि अफ़वाहों पर ध्यान न दे और उन बातों में न आए जो किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा कहीं गई हैं। अपने स्वार्थपूर्ति के लिए समाज की सुख शांति भंग करने वाले ,हर समयकाल में होते हैं और समकालीन व्यवस्था के अनुसार ही उनके साथ व्यवहार किया जाता हैं।विजय सत्य की ही होगी।
धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए