ब्रेकिंग न्यूज…
मोहनलालगंज के पूरनपुर गाँव में मंगलवार की सुबह नामजद प्रापर्टी डीलर के द्वारा की गयी बीडीसी विजय प्रताप रावत की हुई हत्या में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस सुरक्षा में शव लेकर गाँव आए परिजनों ने शव जलाने से किया इंकार…
ग्रामीणों का आरोप है पुलिस ने नामजद एफआईआर की जगह अज्ञात में लिख दी एफआईआर…
भडके ग्रामीणों ने शव जलाने से किया इन्कार ग्रामीणों के बढते आक्रोश को देखते हुए पुलिस के हाथ पांव फूले।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सांसद व विधायक को फोन कर मौके पर आने के लिए कहा। समूचा पूरन पुर गांव हुआ छावनी में तब्दील ।
