24 घण्टें में हत्या का सफल अनावरण
दिनांक 07.12.2020 को थाना को0देहात निवासी मंगलदेव यादव पुत्र गौरी शंकर यादव निवासी बालपुर थाना को0 देहात के पिता द्वारा गाँव के ही 04 लोगों को नामजद करते हुए अपने पुत्र की हत्या जिसका शव बालपुर जंगल में पड़ा है की सूचना थाना स्थानीय पर दी गयी। जिसके सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक को0देहात द्वारा शव को कब्जे में लेकर मुकदमा अपराध संख्या-417/2020 धारा-302 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक को0देहात द्वारा की जा रही थी ।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त कुटियाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द मिश्र के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण मिश्र के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया था । यद्यपि अभियुक्त नामजद थे तथा मृतक के परिजनों द्वारा नामजद व्यक्तियों पर ही हत्या का संदेह व्यक्त किया जा रहा था। परन्तु थाना स्थानीय पुलिस द्वारा गहन विवेचना व पुछताछ कर 24 घंटे के अन्दर हत्या में सम्मिलित वास्तविक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या का सफल अनावरण कर लिया गया । अभियुक्तगण से पूछताछ ,फोन रिकार्ड के अवलोकन से यह तथ्य प्रकाश में आया कि कय्यूम अली व उसकी पत्नी खलीफुन्निशा नि0 लियाकत पुरवा बालपुर थाना को0देहात द्वारा यह घटना कारित की गयी है । पूछताछ में अभियुक्त कय्यूम अली कुछ समय पूर्व मृतक से 27000/- रुपये उधार लिये थे जिसका ब्याज जोड़कर मृतक, कय्यूम अली से 250000/- रुपये मूल्य चुकाने को कह रहा था। जो वह चुका नहीं पाया, जिसके कारण मृतक का अभियुक्त के घर आना जाना व अभियुक्त की पत्नी खलीफुन्निशा से मृतक के अवैध संबंध हो गये थे , जिसकी जानकारी अभियुक्त कय्यूम अली को होने पर उसने पत्नी के साथ मिलकर मंगलदेव यादव की हत्या कर दी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-कय्यूम अली पुत्र स्व0 उस्मान अली निवासी लियाकत पुरवा बालपुर को0देहात बलरामपुर
2- खलीफुन्निशा पत्नी कय्यूम अली निवासी लियाकत पुरवा बालपुर को0देहात बलरामपुर
बरामदगी का विवरण-
1-आलाकत्ल कुल्हाड़ी 01 अदद
2-मृतक का टूटा मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1-श्री रमाशंकर यादव प्र0नि0 को0देहात
2-नि0 श्री कालीचरन
3-उ0नि0 रामजी यादव
4-आरक्षी सुनील भल्ला
5-आरक्षी आशुतोष कुमार
6-आरक्षी रोहित कुमार
7-म0आ0 जावित्री यादव
8-म0आ0 रीना पासवान
स्वाट टीम/एसओजी
1-श्री दुर्गेश सिंह प्रभारी
2-आ0 बिरजू कुमार
सर्विलांस टीम
1-नि0श्री चन्द्रहास मिश्रा
2-आ0अखिलेश कुमार
3-आ0अम्बुज वर्मा
संपादक
सी बी मणि त्रिपाठी
बलरामपुर