गाजियाबाद/ दिनांक 18.10.2020 को थाना इन्दिरापुरम् पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना इन्दिरापुरम् क्षेत्र से 04 शातिर अभियुक्तो 1-कामिल उर्फ आमिर 2-मो0 कल्लू उर्फ मोवीन, 3-काला उर्फ आरिफ 4- नसीबो उर्फ नसीबुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लगभग 75 लाख रूपये कीमत के चोरी की 02 फाॅरचूनर व 01 स्विफ्ट कार 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जीवित कारतूस, 04 मोबाइल फोन आदि बरामद हुये। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है,जिनके विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानो में चोरी, धोखाधड़ी, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैै। इस संबंध में थाना इन्दिरापुरम् पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त1-कामिल उर्फ आमिर निवासी शाहमीर गेट थाना कोतवाली मेरठ।
2-मो0 कल्लू उर्फ मोवीन निवासी पांचली बागपत रोड़ मेरठ,।
3-काला उर्फ आरिफ निवासी मं0नं0-1254/5 गली नं0-11 नालापार थाना लिसाड़ी गेट ,मेरठ।
4- नसीबो उर्फ नसीबुद्दीन निवासी नौरंगाबाद, अब्दुल्लापुर के पास थाना भावनपुर जिला मेरठ। बरामदगी
1-लगभग 75 लाख रूपये कीमत के चोरी की 02 फाॅरचूनर व 01 स्विफ्ट कार 2-02 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जीवित कारतूस, 3-04 मोबाइल फोन आदि ।
