:-: मैग्नेटिक फील्ड :-:
हमारे शरीर के आसपास मेग्नेटिक फील्ड के रूप में तरंगों का वातावरण बना रहता हैं, उन्हीं तरंगो के विज्ञान को मानकर सनातन संस्कृति में एक दूसरे से परस्पर दूरी रखना,पत्नी द्वारा पति के पैर छूना, हाथ मिलाने के स्थान पर नमस्ते करना,और वर्ण व्यवस्था सम्बंधित कई नियम बनाए गए।जिन्हें अज्ञानता के कारण छुआछूत,ऊंचनीच कह कर प्रचारित किया।आधुनिक विज्ञान तो अभी कुछ दशक पहले ही यह सब बातें जान पाया हैं और भविष्य में इन सनातनी परम्पराओं को नवाचार या आधुनिकता के नाम पर,फैशन या ट्रेंड कहकर, नए नए नाम से हमी को वापिस सिखा देगा और हम खुश हो जाएंगे।
जैसे कोरोनाकाल में दो गज की दूरी,हाथ न मिलाने जैसी बातें प्रचारित की गई।हो सकता हैं कि आज से 100 वर्ष पूर्व आई महामारी के समय रखी गई सावधानियों को ही छुआछूत कहकर प्रचारित किया गया।अंतिम विजय सत्य की ही होगी।
धन्यवाद :- बदला नहीं बदलाव चाहिए